Champawat News: अकस्मात मौत की खबर से परिवार में कोहराम, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया…
मलेशिया से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां कार्यरत राज्य के एक युवक की अकस्मात मौत हो गई है। मृतक की पहचान दयाल सिंह के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले का रहने वाला था। उसके आकस्मिक निधन की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक युवक अपने पीछे माता पिता और पत्नी सहित दो मासूम बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गया है। मृतक युवक का शव सोमवार को मलेशिया से उसके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आईटीबीपी की 36वीं बटालियन का जवान लापता, शेयर करें जवान को ढूंढने में मदद करें
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के तल्लादेश के सिमियाउरी ग्राम पंचायत के दयाल सिंह बीते कई वर्षों से मलेशिया की एक कंपनी में कार्यरत थे। वह वर्ष 2019 में अंतिम बार छुट्टियों पर अपने घर आए थे। बताया गया है कि चार दिन पहले दयाल की ने एकाएक तबियत खराब होने की जानकारी अपने परिजनों दी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसने काम पर जाना छोड़ दिया, जिस पर साथी कर्मचारीयों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वहां दयाल अचेत अवस्था में मृत पड़ा था। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे भारत वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभी तक दयाल की मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है।