Dehradun Metro Neo Project: तीन-साढे तीन साल के भीतर भीतर देहरादून में दौड़ने लगेगी नियो मैट्रो, अब बस केन्द्र की मंजूरी का है इंतजार…
देहरादून में नियो मैट्रो चलाने की कवायद जोर-शोर से शुरू हो गई है। उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड की ओर बनाए गए इसके प्रस्ताव को राज्य सरकार ने अंतिम मंजूरी के लिए केन्द्र सरकार को भेज दिया है। बताया गया है कि केन्द्र से मंजूरी मिलने के लगभग तीन-साढे तीन साल के भीतर भीतर देहरादून में मेट्रो नियो दौड़ने लगेगी। केन्द्र को भेजें प्रस्ताव में राज्य सरकार ने शुरूआती दौर में दो रूटों पर नियो मैट्रो के संचालन की बात कही है। लगभग 1600 करोड़ की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के संचालित होने से जहां राजधानी देहरादून के लोगों को बड़ी सौगात मिलेगी वहीं देहरादून भी विकास के पथ पर और अधिक अग्रसर होगा।
(Dehradun Metro Neo Project) यह भी पढ़ें- देहरादून में जल्द दौड़ेगी मेट्रो इन जगहों पर बनेंगे रेलवे स्टेशन और बेहद खास होगा रूट प्लान
बात अगर प्रस्तावित रूटों की करें तो राज्य सरकार द्वारा शुरूआती चरण में दो रूटों पर नियो मैट्रो के संचालन को अनुमति प्रदान की गई है। इतना ही नहीं इन रूटों पर बनने वाले स्टेशन भी तय कर लिए गए हैं। 13.9 किमी लम्बे एफआरआई से रायपुर रूट के बीच जहां 15 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं वहीं लगभग साढ़े आठ किलोमीटर लंबे आईएसबीटी से गांधी पार्क रूट पर स्टेशनों की संख्या 10 रखी गई है। बता दें कि आईएसबीटी गांधी पार्क रूट पर आईएसबीटी, सेवला कलां, आईटीआई, लालपुल, चमनपुरी, पथरीबाग, देहरादून रेलवे स्टेशन, देहरादून कचहरी, घंटाघर और गांधी पार्क में मैट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे जबकि रायपुर एफआईआर रूट के अंतर्गत एफआरआई, बल्लूपुर चौक, आईएमए ब्लड बैंक, दून स्कूल, मल्होत्रा बाजार, घंटाघर, सीसीएमसी, आराघर चौक, नेहरू कालोनी, विधानसभा, अपर बद्रीश कालोनी, अपर नत्थनपुर, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, हाथीखाना चौक और रायपुर में स्टेशन बनाने की योजना बनाई गई है।
(Dehradun Metro Neo Project)