Uttarakhand Student Ukraine news: बेटी को सकुशल देखकर खिल उठे परिजनों के मुरझाए चेहरे, मां ने बांधे मोदी सरकार के तारीफों के पुल, दिया धन्यवाद..
यूक्रेन इस समय युद्ध की विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहा है। संकट से जूझ रहे यूक्रेन में उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों के कई छात्र छात्राएं फंसे हुए हैं। जिनकी सुरक्षित वापसी के लिए केन्द्र सरकार द्वारा आपरेशन गंगा मुहिम चलाई जा रही है। केन्द्र की यह मुहिम अब तक न जाने कितने ही छात्र छात्राओं को सुरक्षित स्वदेश वापस लाकर परिजनों की खुशियां लौटा चुकी है। राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले की अदिति कंडारी भी इन्हीं छात्र छात्राओं में शामिल हैं जो बीते रोज खतरों से निकलकर अपने घर पहुंच चुकी है। बेटी को सकुशल घर में देखकर जहां उनके परिजनों की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है वहीं वह इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार का धन्यवाद अदा करना भी नहीं भूल रहे। अदिति की सकुशल वापसी से काफी खुश उनकी मां राजेश्वरी देवी ने तो केन्द्र सरकार की तारीफों के पुल बांधते हुए यहां तक कह दिया कि भगवान मोदी जैसा प्रधानमंत्री हर देश को दें, जो संकट की इस घड़ी में देशवासियों के खेवनहार बने हुए हैं। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से सकुशल लौटा विजय तो परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के बौराड़ी निवासी अदिति कंडारी अपने घर पहुंच गई है। बता दें कि अदिति यूक्रेन के चेरनिव्त्सी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सेकंड इयर की छात्रा है। घर पहुंचकर यूक्रेन के हालातों को बयां करते हुए अदिति कहती हैं कि युद्ध शुरू होने के बाद वहां एकाएक तेजी से हालात बिगड़ने लगे, जिस कारण उन्हें घर वापस लौटने की चिंता सताने लगी। मुसीबत की इस घड़ी में भारतीय दूतावास ने स्टूडेंट्स को निकालने के लिए प्रयास तेज़ कर दिए। लेकिन रोमानिया बार्डर तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। खतरनाक हालात में उन्हें खुद को बचाते हुए लगभग 8 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। जैसे तैसे वे जब एयरपोर्ट पहुंचे तब उनकी जान पर जान आई और ऐसा लगा कि अब घर महज चंद किलोमीटर दूर है। एयरपोर्ट से विशेष विमान में दिल्ली पहुंची अदिति जैसे ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट की ओर रवाना हुई तो उनकी खुशी देखते ही बनती थी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर खुद उसके पिता दर्मियान कंडारी और माता राजेश्वरी देवी उसे रिसीव करने के लिए मौजूद थे, बेटी की सकुशल वापस देखकर उनकी चेहरे की चमक देखते ही बन रही थी।