प्रवासी उत्तराखण्डियों में लगातार पाया जा कोरोना (COVID19) संक्रमण, कोरोना से अब तक सुरक्षित पहाड़ की भी बढ़ रही चिंता..
कोरोना महामारी के इस दौर में जिस बात का सबसे ज्यादा डर था, अब वही हो रहा है। प्रवासियों के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों के भी पहाड़ पहुंचने का सिलसिला जारी है। जो कि बहुत बड़ी चिंता की खबर है। आज फिर राज्य के पर्वतीय जनपद उत्तरकाशी में एक 23 वर्षीय युवक में कोरोना (COVID19) संक्रमण की पुष्टि हुई। बताया गया है कि संक्रमित युवक हाल ही में गुरूग्राम से लौटा था। इस युवक के साथ ही राज्य में आज कुल 3 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। जिनमें एक देहरादून जिले की 35 वर्षीय महिला है, जो हाल ही में मुंबई से उत्तराखण्ड पहुंची थी जबकि दूसरा संक्रमित मरीज राज्य के नैनीताल जिले का रहने वाला है, 20 साल का यह संक्रमित युवक हाल ही में दिल्ली से लौटा था। इन तीन नए मामलों के साथ ही अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या भी बढ़कर 96 हो गई है।
पहाड़ों में लगातार सामने आ रहे हैं प्रवासियों में संक्रमण के मामले, पर्वतीय जनपदों की कम टेस्टिंग भी बड़ा रही चिंता:-
प्रवासियों के पहाड़ में कदम रखने के साथ ही पहाड़ी इलाकों में कोरोना मरीजों के मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले उत्तरकाशी में गुजरात से लौटा एक प्रवासी कोरोना संक्रमित पाया गया, उसके बाद राज्य के विभिन्न पर्वतीय जनपदों अल्मोड़ा, पौड़ी तथा नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों से भी कोरोना (COVID19) संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ये वाकई चिंता का सबब है परन्तु इससे अधिक चिंता पर्वतीय जिलों में होती कम टेस्टिंग की है। यह जानकर बड़ा आश्चर्य होता है कि राज्य के 9 पर्वतीय जिलों में अब तक हजार से भी कम सेम्पलों की टेस्टिंग की गई है। इसके साथ ही नैनीताल जिले के पर्वतीय इलाकों में भी उतनी टेस्टिंग नहीं हुई है। टेस्टिंग के ये आंकड़े इस परिस्थिति में बेहद चिंतित करने वाले हैं।