Rudrapur udhamsingh nagar crime: सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल, आरोपी हुए फरार, हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस विभाग की टीम..
देवों की पावन धरती कहे जाने वाला यह उत्तराखण्ड भी अब अपराधियों के चंगुल से अछूता नहीं है। खासतौर पर राज्य के उधमसिंह नगर जिले को, यदि अपराधियों की राजधानी भी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि राज्य में सर्वाधिक आपराधिक मामले इसी जिले से सामने आते हैं। आज फिर ऐसी ही एक सनसनीखेज खबर जिले की रूद्रपुर तहसील से सामने आ रही है जहां आहूजा धर्मशाला में विवाह समारोह में आए रामपुर के युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की खबर से जहां पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पूर्व ही आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस विभाग की टीम ने हत्याकांड की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
(Rudrapur udhamsingh nagar crime)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में सनसनीखेज वारदात, छात्रा की गोली मारकर हत्या, मौके से फरार हुआ आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक निवासी संजय पाल पुत्र नंद राम, रूद्रपुर के आहूजा धर्मशाला में आयोजित एक विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए अपने भाई और बहनोई के साथ आया हुआ था। बताया गया है कि इसी दौरान संजय का तीन-चार स्थानीय युवकों से किसी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। विवाह समारोह में हुए इस हत्याकांड से मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घटनास्थल के आसपास छानबीन की परंतु तब तक आरोपी युवक मौके से फरार हो गए थे।
(Rudrapur udhamsingh nagar crime)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बग्वालीपोखर के 20 वर्षीय मुकुल की दिल्ली में चाकू से वार कर हत्या