Boating in Nainital: नाव चालकों की मांग पर नगरपालिका ने तैयार किया किराए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव, 50 से 100 रूपए तक बढ़ सकता है किराया..
अब नैनीताल में बोटिंग करना पहले से भी और महंगा हो जाएगा। जी हां अगर आप भी नैनीताल घूमने के लिए जा रहे हैं और बोटिंग का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि अब बोटिंग करना पहले से महंगा होने जा रहा है। बताते चलें कि नैनीताल में नाव संचालकों की मांग के बाद से पालिका प्रशासन नौकायन शुल्क में 50 से 100 रुपये तक बढ़ोत्तरी करने का विचार कर रही है। बोटिंग शुल्क में 50 से ₹100 तक की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के अनुसार संगठन की मांग पर शुल्क में 50-100 रुपये तक की बढ़ोत्तरी करने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही नौकायन शुल्क बढ़ाने के साथ ही लाइसेंस शुल्क और लाइफ जैकेट शुल्क में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी।
(Boating in Nainital)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, यूपीएससी के चेयरमैन बनाए गए प्रदीप जोशी
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब नैनीताल में बोटिंग करना पहले से महंगा होने जा रहा है। बता दें कि लंबे समय से नावचालक वोटिंग शुल्क में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे आखिरकार पालिका प्रशासन ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया है। बताते चलें कि मार्च अंत तक बोर्ड द्वारा प्रस्ताव को पास कर के नए वित्तीय वर्ष से यह नियम लागू किया जाएगा। नया शुल्क लागू होने से जहां नाव संचालकों को राहत मिलेगी वही पर्यटकों की जेब ढीली हो जाएगी। विदित हो कि नैनी झील में 222 चप्पू 90 पेडल बोर्ड का संचालन होता है। इसके साथ ही इनके संचालन के लिए पालिका बोर्ड की ओर से लाइसेंस भी जारी किया जाता है। बताते चलें कि बोटिंग के लिए झील का आधा चक्कर लगाने पर ₹160 तथा पूरा चक्कर लगाने पर ₹220 का किराया निर्धारित किया गया है। कई वर्षों से यही शुल्क लागू होता आया है इसमें किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई थी।
(Boating in Nainital)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: राज्य सरकार की बेहतरीन पहल, अब टिहरी समेत इन पांच जलाशयों में उतरेंगे सी प्लेन