Pithoragarh glacier Burst: सीमांत दारमा घाटी में ग्लेशियर टूटकर आया सड़क पर, कई गांवों का कटा देश-दुनिया से संपर्क…
राज्य के पिथौरागढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सीमांत दारमा घाटी में एक ग्लेशियर टूट गया है। जिससे दारमा घाटी के कई गांवों का देश-दुनिया से सड़क संपर्क कट गया है। बताया गया है कि भारी बर्फबारी के बाद ग्लेशियर से हिमखंड टूटकर सड़क पर आ गया है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इस घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप भी इस विडियो को देखकर सीमांत में आई इस आपदा का अंदाजा लगा सकते हैं।
(Pithoragarh glacier Burst)
यह भी पढ़ें- बिग ब्रेकिंग: चमोली की मलारी घाटी में टुटा ग्लेशियर बीआरओ टीम मौके के लिए हुई रवाना
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ग्लेशियर धारचूला-दारमा सड़क पर बुगलिंग और उर्थिंग के बीच घंगमनाती में टूटा है। 800 फीट से अधिक लंबे हिमखंड के ग्लेशियर से टूट कर सड़क पर आ जाने से क्षेत्र के कई गांवों व सीमा पर पहरा दे रहे सुरक्षा एंजेंसियों का देश के अन्य हिस्सों से सड़क संपर्क कट गया है। घटना की सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है। वो तो गनीमत रही कि घटना के समय सड़क से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्यथा जान-माल के नुक़सान की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था।
(Pithoragarh glacier Burst)