उत्तराखण्ड में भी टैक्स फ्री होगी द कश्मीर फाइल्स फिल्म, मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश
By
बड़ी खबर: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तराखंड में फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The kashmir Files Tax Free Uttarakhand) को टैक्स फ्री करने के दिए निर्देश...
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा की है। जी हां.. देश के कई बड़े राज्यों की तरह अब उत्तराखंड में भी कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The kashmir Files Tax Free Uttarakhand) को टैक्स फ्री किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश जारी कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है। इसके साथ ही इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करने वाला उत्तराखंड देश का छठा राज्य बन गया है।
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया हुआ है। भावनात्मक पहलूओं पर बनी यह फिल्म कोरोना के बाद पहली ब्लाकबूस्टर फिल्म साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग के लड़कों द्वारा बनाई गई लघु फिल्म ‘पाताल ती’ ऑस्कर से बस एक कदम दूर
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती सरीखे कलाकारों से सजी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को दिखाया गया है। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2020 में मसूरी के लंढौर बाजार, लाल टिब्बा, माल रोड, हाथीपांव, भट्टा गांव, किताब घर चौक सहित कई स्कूलों में हुई थी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
