Connect with us
UTTARAKHAND news: Two friends died due to drowning in the Ganges river in rishikesh. latest news.

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश: गंगा नदी में डूबने से दो दोस्तों की मौत, बमुश्किल पुलिस ने निकाला शव बाहर

Rishikesh Ganga River: गंगा में डूबने से गाजियाबाद के दो पर्यटकों की मौत, हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम

तीर्थनगरी ऋषिकेश से दुखद खबर सामने आ रही है जहां तपोवन क्षेत्र के नीम बीच पर गाजियाबाद के दो पर्यटकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों मृतकों के शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की दुखद सूचना दे दी है। हादसे की खबर से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि दोनों मृतकों की उम्र 25 वर्ष से कम थी।
(Rishikesh Ganga River)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दुखद घटना, पूजा के बाद नहाते समय गदेरे में डूबने से युवक की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से छह दोस्त ऋषिकेश घूमने आए थे। बताया गया है कि शुक्रवार दोपहर को वह तपोवन स्थित नीम बीच पर स्नान करने लगे। इसी दौरान उनमें से दो दोस्तों की गंगा की तेज लहरों में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान शुभम पुत्र पदम सिंह निवासी शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, जिला गाजियाबाद, जिला उत्तरप्रदेश और रजत खन्ना पुत्र अनुज खन्ना निवासी प्लॉट नंबर 666, शालीमार गार्डन, गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं उनके अन्य चारों दोस्तों की आंखों से भी अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
(Rishikesh Ganga River)

उत्तराखंड: भयावह सड़क हादसे में बाइक सवार दोस्तों की मौत, आर्मी में हुआ था एक का सेलेक्शन

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!