Ayush Badoni IPL 2022: आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में ही आयुष ने शानदार प्रदर्शन कर जीता खेल प्रेमियों का दिल, गौरवान्वित हुआ समूचा प्रदेश…
युवा उत्तराखण्ड आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है। राज्य के कई होनहार युवा आज लगभग सभी क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का परचम लहराकर न केवल समूचे उत्तराखण्ड का मान बढ़ा रहे हैं बल्कि अलग राज्य के सपने को भी साकार कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब पहाड़ के एक और नौनिहाल युवा ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में छा जाने वाले एवं मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के सिलोड़ गांव निवासी क्रिकेटर आयुष बडोनी की, जिन्होंने पदार्पण मैच में ही अभूतपूर्व प्रदर्शन कर लखनऊ सुपर जायंट्स से गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार 54 रनों की पारी खेली है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र के साथ ही राज्य के किक्रेट प्रेमियों में भी खुशी की लहर है।
(Ayush Badoni IPL 2022)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: आईपीएल मेगा आक्शन में चमके अनुज रावत, आरसीबी ने 3.40 करोड़ में खरीदा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत क्वीली के सिलोड़ गांव निवासी आयुष बडोनी ने आईपीएल के पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि वर्तमान में दिल्ली में रहने वाले आयुष के पिता विवेक बडोनी जहां डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाते हैं वहीं उसकी मां विभा बडोनी एक कुशल गृहणी है। वर्तमान में वेंकटेश्वर कॉलेज दिल्ली से ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के छात्र आयुष इससे पूर्व भी अनेक किक्रेट टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं। दाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज आयुष इससे पूर्व सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के टीम से खेलने के साथ ही अंडर-19 इंडिया टीम का भी हिस्सा रह चुका है। बताते चलें कि इस साल के आईपीएल ऑक्शन में नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने आयुष को उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा था।
(Ayush Badoni IPL 2022)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित पल: आईपीएल में शामिल हुआ उत्तराखण्ड का लाल, मुम्बई इंडियंस से खेलेगा आर्यन जुयाल