Uttarakhand Ration Card: राशन कार्ड धारकों को गेहूं चावल और दाल के साथ अब चीनी नमक और खाद्य तेल भी मिलेगा सस्ते में, खाद्य मंत्री ने दिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश…
अपने दूसरे कार्यकाल में धामी सरकार प्रदेश की गरीब जनता का पूरा ध्यान रख रही है। बीते दिनों सरकार ने जहां वृद्धावस्था, विकलांग एवं विधवा पेंशन को बढ़ाकर 1500 रूपए प्रतिमाह कर दिया है वहीं चुनावी घोषणा को पूरा करते हुए राज्य की गरीब महिलाओं को वर्ष में तीन सिलेंडर मुफ्त देने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। इतना ही नहीं राशन कार्ड धारकों को एक बार फिर रियायती दरों पर चीनी देने का प्लान राज्य सरकार बना रही है। सस्ती चीनी के साथ ही इस बार राज्य सरकार की योजना राशन कार्ड धारकों को अधिक पोषक तत्वों वाला फोर्टिफाईड नमक एवं सस्ता खाद्य तेल देने की भी है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना की तर्ज पर प्रति माह एक निश्चित मात्रा में सस्ती दरों पर सरसों या कोई अन्य खाद्य तेल राशन कार्ड धारकों को दिया जा सकता है। बीते दिनों खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने खाद्य सचिव को इस सभी के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं।
(Uttarakhand Ration Card)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी मानदेय में बढ़ोतरी का आदेश हुआ जारी
विदित हो कि राज्य सरकार द्वारा पहले गेहूं चावल के साथ ही राशन कार्ड धारकों को रियायती दरों पर चीनी भी दी जाती थी, जिसे वर्तमान में बंद कर दिया गया है। अब एक बार पुनः सरकार राशन कार्ड धारकों को सस्ती चीनी देने की योजना बना रही है। बता दें कि खाद्य सचिव के साथ बैठक में खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने राशन कार्ड धारकों, राशन विक्रेताओं की समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश संबंधित सचिव को दिए हैं। उनके द्वारा दिए गए निर्देश में साफ तौर पर कहा गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा राज्य खाद्य योजना की जानकारी हर एक व्यक्ति तक पहुंचना जरूरी है जिससे व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सके। तथा प्रदेश का कोई भी व्यक्ति केंद्रीय तथा राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित रह सके।
(Uttarakhand Ration Card
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: एक और चुनावी घोषणा होगी पूरी, प्रतिवर्ष 3 रसोई गैस सिलेंडर मिलेंगे फ्री