Uttarakhand Thresher Machine: दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत, दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया…
राज्य के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां थ्रेशर मशीन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद हादसे से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका अपने पीछे दो मासूम बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गई है। उसका बड़ा बेटा 11 साल का है जबकि छोटी बेटी महज 9 साल की है। इस दुखद हादसे में महिला की मौत होने से दोनों मासूमों के सिर से मां का साया उठ गया है।
(Uttarakhand Thresher Machine)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के चनौदा गांव निवासी दीपा देवी पत्नी अशोक सिंह भाकुनी बीते रोज खेत में थ्रेशर मशीन में गेहूं की मड़ाई का काम कर रही थी। बताया गया है कि इसी दौरान दीपा की साड़ी थ्रेशर मशीन के साफ्ट में फंस गई। जिससे देखते ही देखते मशीन ने उसको अपनी तरफ खींच लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में उसके सिर, हाथ पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका दीपा का पति अशोक सिंह भाकुनी पठानकोट में होटल में नौकरी करते हैं। हादसे की खबर मिलते ही वह अपने गांव की ओर रवाना हो गए हैं।
(Uttarakhand Thresher Machine)