Chamoli road accident: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समाया वाहन, दो की मौके पर ही मौत, नौ लोग बताए जा रहे हैं गंभीर रूप से घायल….
अभी अभी राज्य के चमोली जिले से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से दो लोगों की मौत हो गई है। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 11 लोग सवार बताए गए हैं। जिनमें से नौ लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों में से दो को श्रीनगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि दुर्घटना में शामिल लोग केदारनाथ जा रहे थे और वह घोड़ा-खच्चर का व्यवसाय करते थे।
(Chamoli road accident)
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड: पहाड़ में गेहूं की मढ़ाई करते समय थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से महिला की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चर का व्यवसाय करने वाले ईराणी और पाणा गांव के कुछ लोग रविवार को पैदल ही धाम के लिए जा रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान आगराधार के पास वह मैक्स वाहन मिलने पर उसमें सवार हो गए। लेकिन जैसे ही मैक्स चमोली निजमुला मोटर मार्ग पर गाड़ीपुल के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में ईराणी गांव निवासी 24 वर्षीय संजय नेगी व 23 वर्षीय टिकेंद्र राम शामिल हैं। जबकि मैक्स में सवार नौ लोग इस भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी पहचान बालक सिंह, जसपाल सिंह, जगदीश सिंह, सोहब कुमार, मुकेश कुमार, राहुल सिंह, मनबर सिंह, मनोज सिंह (सभी निवासी ईराणी गांव) तथा गोपी नेगी निवासी पाणा गांव के रूप में हुई है। जिनमें से बालक सिंह व सोहन लाल की नाज़ुक हालत को देखते हुए उन्हें श्रीनगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।(Chamoli road accident)
यह भी पढ़ें- दिल्ली से उत्तराखंड आते समय जहर खुरानी का शिकार हुआ उत्कर्ष, मौत से परिजनों में कोहराम