Poonam Tiwari Badminton Team: गौरवान्वित पल, ब्राजील में होने वाले डेफ ओलंपिक गेम्स के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम की कोच बनी पूनम, पहाड़ में दौड़ी खुशी की लहर…
राज्य की होनहार बेटियां आज सफलता के ऊंचे-ऊचे मुकाम हासिल कर देश-विदेश में समूचे प्रदेश का गौरव बढ़ा रही है। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां राज्य की प्रतिभावान बेटियों ने अपनी सफलता का परचम ना लहराया हों। समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली ऐसी ही एक और होनहार बेटी से आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, जो भारतीय बैडमिंटन टीम की कोच बन गई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली पूनम तिवारी की, जिन्हें ब्राजील में आयोजित होने वाली डेफ ओलंपिक गेम्स के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम का कोच बनाया गया है। पूनम की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Poonam Tiwari Badminton Team)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की तृप्ति जोशी, अमेरिका की यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिक के लिए चयनित प्रदेश का बड़ा मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली पूनम तिवारी को ब्राजील में आयोजित होने वाली डेफ ओलंपिक गेम्स के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम का कोच नियुक्त किया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि बैडमिंटन टीम की कोच के रूप में चयनित होकर समूचे प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली पूनम तिवारी, इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान कर चुकी हैं। इतना ही नहीं वर्तमान में वह भारतीय रेलवे टीम की बैडमिंटन कोच और टीम की चयनकर्ता भी हैं।
(Poonam Tiwari Badminton Team)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की राधा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के 1500 मीटर रेस में जीता गोल्ड