Shweta naithani army leftinent: आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बनी श्वेता, सैन्य चिकित्सालय कानपुर में होगी प्रथम तैनाती…
राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुछ वर्षों पहले तक पुरूषों का एकाधिकार वाला क्षेत्र समझे जाने वाले सैन्य क्षेत्रों में भी अब राज्य की बेटियां बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रही है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही वीरांगना बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो बतौर लेफ्टिनेंट भारतीय सेना का हिस्सा बन गई है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं कोटद्वार निवासी श्वेता नैथानी की, जिन्होंने आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बनने का मुकाम हासिल किया है। श्वेता की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Shweta naithani army leftinent)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : द्वाराहाट की सुरभि रौतेला बनी सेना में लेफ्टिनेंट, प्रदेश का बड़ा मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के एकेश्वर प्रखंड की चैधार गांव निवासी श्वेता नैथानी आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बन गई है। बता दें कि वर्तमान में अपने परिवार के साथ कोटद्वार के ध्रुवपुर में रहने वाली श्वेता ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा कोटद्वार से ही प्राप्त की है। तदोपरांत उन्होंने कोटद्वार महाविद्यालय से स्नातक करने के उपरांत कोलकाता के कमांड हास्पिटल से चार वर्षीय बीएससी कोर्स किया। बताते चलें कि बीते 26 अप्रैल को मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में कमीशन प्राप्त करने वाली श्वेता को बतौर लेफ्टिनेंट सैन्य चिकित्सालय कानपुर में प्रथम नियुक्ति दी गई है।
(Shweta naithani army leftinent)
यह भी पढ़ें- नैनीताल की नैनिका रौतेला बनी नौसेना में सब लेफ्टिनेंट, माता-पिता ने कंधों पर लगाए स्ट्राइप