Kendriya Vidyalaya uttarakhand: नरेंद्रनगर में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, रंग लाई क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की मेहनत, डीपीआर के लिए बजट भी हुआ मंजूर…
राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जल्द ही राज्य का नया केंद्रीय विद्यालय खुलने जा रहा है। बताया गया है कि केंद्र सरकार ने इसके लिए स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। इतना ही नहीं स्वीकृति मिलने के बाद अब इसके निर्माण के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन को डीपीआर बनाने के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी गई है। इसके साथ ही 1 महीने के भीतर कार्यदाई संस्था को डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
(Kendriya Vidyalaya uttarakhand)
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्रवासियों को जल्द ही एक केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि क्षेत्रीय विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की तरफ से नरेंद्र नगर में केंद्रीय विद्यालय खोलने की पैरवी की गई थी। जिसके लिए उन्होंने दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी की थी। इसी का नतीजा है कि केंद्र की ओर से नरेंद्रनगर में नया केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इससे जहां एक ओर नरेंद्र नगर के छात्रों को अब पढ़ाई के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में नहीं जाना होगा वहीं अभिभावकों को भी राहत मिलेगी। बताया गया है कि नरेंद्रनगर में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग देहरादून ने केंद्रीय विद्यालय संगठन को डीपीआर तैयार करने के लिए 20 लाख रुपए भी स्वीकृत कर दिए हैं।
(Kendriya Vidyalaya uttarakhand)