Ajay Chauhan dehradun NIS: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कोच बनेंगे अजय चौहान, विषम परिस्थितियों में कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम..
वैसे तो उत्तराखंड के होनहार युवा आज अपनी काबिलियत के बलबूते चहुंओर छाएं हुए हैं परंतु इनमें से कई युवा ऐसे भी हैं जिन्होंने परिवार की विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने कड़े संघर्ष और लगन के बलबूते ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल किए है आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनआईएस) में कोच बनने जा रहे हैं। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के जौनसार बावर के रहने वाले अजय चौहान की, जिनका चयन बतौर कोच स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में हो गया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Ajay Chauhan dehradun NIS)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की मीनाक्षी नेगी भारतीय क्रिकेट टीम में फिजियोथैरेपिस्ट के लिए हुई चयनित
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के जौनसार बावर क्षेत्र के बाढ़ो गांव निवासी अजय चौहान का चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए हो गया है। जहां वे राष्ट्रीय स्तर की कई टीमों को प्रशिक्षण देंगे। बता दें कि एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले अजय ने नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स कालेज पटियाला से कोचिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। तत्पश्चात उन्होंने हिमालयन स्पोर्ट्स एकेडमी एवं देवभूमि कबड्डी एकेडमी विकासनगर में कई खिलाडियों को कबड्डी का प्रशिक्षण प्रदान किया। इतना ही नहीं वे राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में भी कोच की भूमिका निभा चुके हैं। सबसे खास बात तो यह है कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए समूचे देश से 239 छात्रों का चयन किया गया है जिनमें अजय चौहान को 12वां स्थान हासिल हुआ है।
(Ajay Chauhan dehradun NIS)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की तृप्ति जोशी, अमेरिका की यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिक के लिए चयनित प्रदेश का बड़ा मान