National Boxing Championship Rahul: उत्तराखण्ड की टीम में हुआ राहुल का चयन, राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग..
राज्य की होनहार प्रतिभाएं आज चहुंओर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही है। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां राज्य के होनहार युवाओं ने सफलता अर्जित ना की हों। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार छात्र से रूबरू कराने जा रहे हैं जो राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के तोली गांव निवासी राहुल गढ़िया की, जिनका चयन आगामी 19 से 25 मई तक कर्नाटक के बेल्लारी में होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए उत्तराखण्ड की टीम में हो गया है। राहुल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(National Boxing Championship Rahul)
यह भी पढ़ें- भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहली बार जीता थामस कप, उत्तराखंड के लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील क्षेत्र के तोली गांव निवासी राहुल गढ़िया, कर्नाटक के बेल्लारी में आगामी 19 से 25 मई तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपने मुक्कों का दम दिखाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि वर्तमान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में नवीं कक्षा के छात्र राहुल इससे पूर्व भी राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में कई पदक अपने नाम कर चुके हैं। जिनमें दो स्वर्ण पदक भी शामिल हैं। बताते चलें कि राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रहे राहुल 48-52 किलो भार वर्ग में उत्तराखण्ड की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।
(National Boxing Championship Rahul)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के अजय चयनित हुए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए, राज्य का बड़ा मान