uttarakhand summer vacation 2022: गर्मियों की छुट्टियां हुई घोषित, 1 जून से 6 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल…
उत्तराखण्ड के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के संबंध में बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया गया है कि राज्य के सभी सरकारी प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में इस बार 1 जून से 6 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अवकाश घोषित करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। बताते चलें कि कोरोना काल से पहले हर वर्ष 25 मई से 1 जुलाई तक के लिए सभी स्कूलों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते बंद किया जाता था लेकिन इस वर्ष प्रदेश में शिक्षा सत्र 2022-23 के तहत सभी स्कूलों में 1 जून से 6 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
(uttarakhand summer vacation 2022)
इस संबंध में विद्यालय शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 31 मई को सभी विद्यालयों में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू निषेध संबंधी शपथ ली जानी चाहिए। इस कारण से उत्तराखंड के सभी विद्यालयों में 1 जून से 6 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है। 31 मई तक राज्य के सभी स्कूल विधिवत रूप से संचालित किए जाएंगे।
(uttarakhand summer vacation 2022)