Saina Nehwal Badrinath Kedarnath: बदरीनाथ केदारनाथ धाम पहुंची साइना नेहवाल, खुद को बताया खुशनसीब…
एक ओर जहां प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर उत्तराखंड की हसीन वादियां देश विदेश के लोगों को हमेशा से अपनी ओर आकर्षित करती रहती है वहीं देवभूमि उत्तराखंड की दिव्यता एवं भव्यता साधु संन्यासियों के साथ ही हिन्दू एवं सिख धर्म के अनुयायियों का पवित्र केन्द्र है। बात चाहे रीठा साहिब की या हेमकुंड साहिब की, या फिर चारधाम यात्रा की, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देवभूमि उत्तराखंड की दिव्यता को ही बयां करती है। यही कारण है कि देश भर के श्रृद्धालु जहां इन पवित्र धार्मिक स्थलों के दर्शनों को लालायित रहते हैं वहीं विदेशी लोग भी इन पवित्र तीर्थ स्थलों पर भारी संख्या में पहुंचते हैं। इन दिनों चल रही चारधाम यात्रा में भी भारी भीड़ उमड़ रही है। आम जनता के साथ ही बड़ी बड़ी हस्तियां भी बदरी-केदार धाम में शीश नवाने पहुंच रहे हैं। हाल ही में जहां प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने बदरी-केदार धाम पहुंचकर आशीर्वाद लिया था वहीं अब प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बदरी-केदार धाम में पहुंची है।
(Saina Nehwal Badrinath Kedarnath)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: विश्व के सबसे लंबे रोपवे में शुमार होगा केदारनाथ रोपवे, जानिए प्रोजेक्ट की खास बातें
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल रविवार को अपने पिता डॉ. हरवीर सिंह नेहवाल के साथ केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंची है। यहां उन्होंने पूछा अर्चना कर बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह खुशनसीब है कि उन्हे बाबा केदार और भगवान बद्रीनाथ के दर्शनों और पूजा अर्चना करने का सौभाग्य मिला। इतना ही नहीं उन्होंने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी अपने परिजनों एवं प्रशंसकों के साथ साझा की। आपको बता दें कि साइना ने ही बैडमिंटन के क्षेत्र में ओलंपिक में देश को पहला मेडल दिलाया था। इसके साथ ही वह अब तक 24 अंतरराष्ट्रीय खिताब हैं। जिनमें 10 सुपरसीरीज खिताब भी शामिल हैं।
(Saina Nehwal Badrinath Kedarnath)
यह भी पढ़ें- केदारनाथ में कुत्ते के वायरल वीडियो पर हंगामा, कानूनी कार्यवाही करने की हो रही तैयारी