Pithoragarh SSB Car Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार एसएसबी जवानों की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव लगातार जारी है। आज फिर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से एसएसबी के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि यह दर्दनाक सड़क हादसा थल-डीडीहाट मार्ग पर लालघाटी के पास हुआ है। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
(Pithoragarh SSB Car Accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के भट्टी गांव निवासी मनोज कुमार पंत एसएसबी की 11वीं बटालियन में एएसआई के पद पर तैनात थे। बताया गया है कि वह अपनी कार वाहन संख्या यूके 07डीटी 4557 में सवार होकर डीडीहाट थल मार्ग से कहीं जा रहे थे। उनके साथ कार में इसी बटालियन में तैनात देहरादून जिले के गुजरावाली सिद्धिविनायक कालोनी थाना रायपुर निवासी एचसी, एमटी वीर सिंह पुत्र करन सिंह भी सवार थे। इसी दौरान जैसे ही उनकी कार लालघाटी नामक स्थान पर पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे एसएसबी के इन दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Pithoragarh SSB Car Accident) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : लचर स्वास्थ्य सेवाएं, बच्ची का हाथ टूटने पर डॉक्टरों ने चढ़ाया गत्ते का प्लास्टर