Connect with us
Uttarakhand news: nainital tourist car accident near kaladhungi two died on the spot

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

नैनीताल से वापस लौट रहे पर्यटकों की कार गिरी खाई में पत्नी व पुत्री की मौके पर ही हुई मौत

Nainital tourist Car Accident: नैनीताल जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा पर्यटक को की कार जा समाई खाई में

राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर्यटकों की एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार परिवार नैनीताल घूमकर वापस घर लौट रहा था, उसी दौरान यह भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य दोनों लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।(Nainital Tourist Car Accident)
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड : कार जा भिड़ी डिवाइडर से सड़क हादसे में फायरमैन की मौत दो घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से हरियाणा के जीवन नगर, सोनीपत निवासी तिलक राज अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ नैनीताल घूमने आए हुए थे। बताया गया है कि शनिवार को जब वह नैनीताल से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार कालाढूंगी से छह किमी पहले एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे कार में सवार तिलक राज की पत्नी रिया, पुत्री डिंपल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी छोटी बेटी काव्या व साले का पुत्र कार्तिक निवासी संतनगर दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सुरक्षित बचे तिलक राज का इस दुखद घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा गहरी खाई में जा समाई बोलेरो तीन लोगों की मौत, अन्य घायल

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!