Kumaun University Nainital: कुमाऊं यूनिवर्सिटी के 17वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने अनीता को प्रदान की डाक्ट्रेट की उपाधि, परिवार में खुशी की लहर…
राज्य की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। सरकारी, गैर सरकारी, सैन्य क्षेत्र या फिर शिक्षा का क्षेत्र हो किसी भी क्षेत्र में राज्य की बेटियां पीछे नहीं है। आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से जिसने रसायन विज्ञान में पीएचडी की डिग्री हासिल करके कैंपस तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं नैनीताल के टांकी बैंड निवासी डॉ अनीता राणा की, जिन्होंने रसायन विज्ञान विषय में शोध पूर्ण कर पीएचडी की मानक उपाधि हासिल कर ली है। अनीता की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Kumaun University Nainital)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड, DIG कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे को पीएम मोदी ने दिया पीएचडी अवार्ड
बता दें कि डीएसबी केंपस नैनीताल की छात्रा रही डाक्टर अनीता राणा ने प्रोफेसर नंद गोपाल साहू के मार्गदर्शन से नैनो साइंस विषय पर अपना शोध पूरा किया। बताते चलें कि अनीता ने हर्बल पौधों से एसेंस तेल निकालकर ग्रेफिन ऑक्साइड के साथ मिलाकर गंभीर बीमारियों के लिए दवाइयां बनाने का अध्ययन किया। डीएसबी केंपस के 17वे दीक्षांत समारोह में अनीता को पीएचडी की मानक उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर दीक्षांत समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के साथ राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस समारोह में 2019-20 तथा 2020-21 के स्नातक तथा परास्नातक के छात्र छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गई इसके साथ ही पीएचडी के छात्र-छात्राओं को भी डिग्रियां प्रदान की गई।
(Kumaun University Nainital)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बड़े संघर्षों में पढ़ाई कर सल्ला गांव की पूजा ने हासिल की डॉक्टरेट की उपाधि