Connect with us
Uttarakhand news: Death of Anil ram who went to bathe in the ramganga river in Pithoragarh.

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: पहाड़ में नदी में नहाने ग‌ए युवक की डूबने से मौत, आया था दीदी के घर

Ramganga river PITHORAGARH: चंडीगढ़ में होटल में नौकरी करता था मृतक, मामा के साथ गया था नदी में नहाने, तभी हो गई यह दुखद घटना…

राज्य के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां मामा के साथ रामगंगा नदी में नहाने गए एक युवक की तेज बहाव में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक चंडीगढ़ में रहता था और इन दिनों अपनी रिश्तेदारी में पिथौरागढ़ आया हुआ था। युवक की मौत की खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी मातम पसरा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को नदी से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Ramganga river PITHORAGARH)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पिता का हाथ छूटा तो नदी के तेज बहाव में बही मासूम बच्ची, सर्च अभियान जारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के वड्डा क्षेत्र के भरड़खेत निवासी अनिल राम पुत्र दानी राम और उसका मामा अमन कुमार, चंडीगढ़ के एक होटल में काम करते थे। बताया गया है कि इन दिनों दोनों छुट्टियों पर अनिल की दीदी हीरा देवी के घर डनौला आए हुए थे। रविवार को दोनों मामा-भांजा अपने कुछ दोस्तो के साथ रामगंगा नदी में कैलुबगड़ के पास गए हुए थे। इसी दौरान अनिल, एकाएक नदी के तेज बहाव में डूबने लगा, अनिल को डूबता देख वहां मौजूद अन्य लोगों ने मदद की गुहार लगाई लेकिन जब तक मदद के लिए घटनास्थल पर कोई पहुंचता अनिल ने दम तोड दिया था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद से जहां मृतक की बड़ी बहन हीरा देवी का रो- रो कर बुरा हाल हैं वहीं अन्य परिजनों की आंखों से भी अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही है।
(Ramganga river PITHORAGARH)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सिर्फ एक छोटी बात पर नवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!