Dehradun pantnagar pithoragarh Helicopter: बीते सात जून से बंद है देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-पिथौरागढ़ हवाई सेवा, पवन हंस लिमिटेड कंपनी द्वारा की जा रही थी संचालित…
राज्य के वाशिंदों के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। विधानसभा चुनावों से ठीक पहले शुरू हुई देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-पिथौरागढ़ हवाई सेवा को पवन हंस लिमिटेड प्रबंधन ने बीते सात जून से बंद कर दिया है। हालांकि हवाई सेवा प्रदाता इस कंपनी द्वारा इसका कारण केदारनाथ मार्ग पर हेलीकाप्टर की अतिरिक्त जरूरत बताया जा रहा है। इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि केदारनाथ यात्रा समाप्त होने के बाद फिर से इस रूट पर हेली सेवा का संचालन किया जाएगा। बता दें कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के बीच सेतु का काम कर रही इस हवाई सेवा का संचालन आठ अक्तूबर 2021 से पवन हंस लिमिटेड कंपनी के छह सीटर विमान के द्वारा किया जा रहा था।
(Dehradun pantnagar pithoragarh Helicopter)
यह भी पढ़ें- दून से पिथौरागढ़ के बीच आज से शुरू नहीं होगी हवाई सेवा ,पहली ही आंतरिक उड़ान पर मड़राये संकट के बादल
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की ओर से संचालित हो रही देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवा बीते सात जून से बंद है। इस हेली सेवा के अचानक बंद होने से गढ़वाल-कुमाऊं के बीच आवागमन करने वाले हवाई यात्रियों को एक बार फिर झटका लगा है। बता दें कि इस हवाई सेवा के तहत पवन हंस लिमिटेड कंपनी का छह सीटर हेलीकॉप्टर अपनी सेवाएं दे रहा था। यह हेलीकॉप्टर देहरादून से सुबह नौ बजे उड़ान भरकर हल्द्वानी, फिर पंतनगर और पंतनगर से पिथौरागढ़ पहुंचता था। इसी तरह वापसी में पिथौरागढ़ भरकर पंतनगर, हल्द्वानी से देहरादून पहुंचता था। इसके लिए देहरादून से हल्द्वानी के बीच किराया 5683 रुपये तथा पंतनगर से पिथौरागढ़ का किराया 4625 रुपये निर्धारित सेवा प्रदाता कंपनी पवन हंस लिमिटेड द्वारा निर्धारित किया गया था।
(Dehradun pantnagar pithoragarh Helicopter)
यह भी पढ़ें- गढ़वाल मण्डल और कुमाऊं मण्डल की दूरियाँ हवाई सफर से सिमटकर हुई कम जानिए किराया