Ankita Dhyani Athlete: गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड, अंकिता ने 61वीं इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पंद्रह सौ मीटर दौड़ में हासिल किया ब्रॉंज मेडल…
राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात खेल जगत की ही करें तो भी राज्य की अनेक प्रतिभाशाली बेटियों ने खेल के मैदान पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को चारों खाने चित कर लगभग सभी खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। जिनमें राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली एथलीट अंकिता ध्यानी भी शामिल हैं। अपने शानदार प्रदर्शन से अब तक कई पदक हासिल कर चुकी अंकिता ने एक बार फिर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां.. देवभूमि की इस प्रतिभावान बेटी अंकिता ने चैन्नई में आयोजित 61वीं इंटर स्टेट एथलेटिक्स में पंद्रह सौ मीटर दौड़ में ब्रॉंज मेडल अपने नाम किया है।
(Ankita Dhyani Athlete)
यह भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई.. केन्या जाएगी पौड़ी की अंकिता
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के जहरीखाल ब्लाक के मेरूड़ा गांव की रहने वाली अंकिता ध्यानी ने चैन्नई में आयोजित 61वीं इंटर स्टेट एथलेटिक्स में पंद्रह सौ मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉंज मेडल हासिल किया है। बता दें कि अंकिता ने 1500 मीटर की यह दौड़ चार मिनट 80 सेकेंड में पूरी कर कांस्य पदक हासिल अपने नाम किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Ankita Dhyani Athlete)
यह भी पढ़िए – उत्तराखण्ड: सभी को पीछे छोड़… पौड़ी की अंकिता ने खेलो इंडिया में दिलाया पहला गोल्ड