Uttarakhand SI Vijay Laxmi: दर्दनाक सड़क हादसे में महिला एसआई की मौत, दिसंबर में था रिटायरमेंट…
राज्य के चंपावत जिले से पुलिस विभाग के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां बनबसा थाने में विशेष श्रेणी दरोगा पद पर तैनात एक महिला उपनिरीक्षक को अनियंत्रित कैंटर ने बुरी तरह रौंद दिया। जिससे महिला उपनिरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका एसआई की पहचान विजयलक्ष्मी पत्नी श्याम राम के रूप में हुई है। इस दुखद खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है। बताया गया है कि मृतका विजय लक्ष्मी का आगामी दिसंबर माह में रिटायरमेंट था, लेकिन उससे पहले ही यह अनहोनी हो गई।
(Uttarakhand SI Vijay Laxmi)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : चलती गाड़ी के हुए ब्रेक फेल चालक की सूझबूझ से बची सवारियों की जिंदगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को हुए हादसे में अपनी जान गंवाने वाली महिला दरोगा विजय लक्ष्मी 1983 में कांस्टेबल पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी। बता दें कि वर्तमान में उनकी तैनाती राज्य के चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में थी। बताया गया है कि बुधवार को जब विजय लक्ष्मी , ड्यूटी के बाद अपने घर फागपुर बनबसा को जाने को निकली तो इसी दौरान खटीमा की ओर से आ रहे एक कैंटर वाहन संख्या यूके 05 सीए 1535 ने थाना गेट के सामने ही उन्हें बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका विजय लक्ष्मी अपने पीछे पति श्याम राम, दो बेटियों और एक बेटे समेत भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गई है। उनके पति पति श्याम राम बनबसा आर्मी कैंट में डूयूटी करते हैं।(Uttarakhand SI Vijay Laxmi)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : गहरी खाई में जा समाई स्कूटी दो सगे भाईयों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत