Roorkee Murder Case: सनसनीखेज वारदात में युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में हड़कंप, तहकीकात में जुटी पुलिस…
राज्य के हरिद्वार जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां रूड़की में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस सनसनीखेज वारदात से जहां पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम मामले की तहकीकात में जुट गई है।
(Roorkee Murder Case)
यह भी पढ़ें- बागेश्वर : 15 वर्षीय अर्जुन गया था साथियों के साथ नहाने ,सरयू में डूबने से मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के हरिद्वार जिले के रूड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव निवासी कुणाल उर्फ बाबू का शुक्रवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रेमराजपुर गांव निवासी एक युवक के साथ किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि प्रेमराजपुर गांव निवासी युवक के साथियों ने दिनदहाड़े कुणाल की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया है कि मृतक युवक का बीते 19 जून को करौंदी गांव निवासी रोहित राणा के साथ भी झगड़ा हुआ था। जिस पर रोहित ने कुणाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ गंगनहर पुलिस को तहरीर सौंपी थी। तभी से कुणाल अपने साथियों के साथ फरार था। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि शुक्रवार को आरोपी पक्ष से कुणाल का विवाद किस बात को लेकर हुआ था।
(Roorkee Murder Case)
यह भी पढ़ें- नैनीताल: पीएम मोदी के साथ योग करने वाली दीपा की मां का शव मिला नैनी झील से