Connect with us
Bageshwar: 15-year-old Arjun went to bathe with his companions, died due to drowning in Saryu river

उत्तराखण्ड

बागेश्वर : 15 वर्षीय अर्जुन गया था साथियों के साथ नहाने ,सरयू में डूबने से मौत

Bageshwar Saryu River: बागेश्वर की सरयू नदी में नहाने के दौरान 15 वर्षीय किशोर की मौत परिवार में मचा कोहराम

राज्य के बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां नदी में नहाने के दौरान 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की रेस्क्यू टीम ने लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर के शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना की खबर के बाद से किशोर के घर में कोहराम मचा हुआ है।(Bageshwar Saryu River)

यह भी पढ़िए:नैनीताल: पीएम मोदी के साथ योग करने वाली दीपा की मां का शव मिला नैनी झील से
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के ग्वाड़ गांव के तीन किशोर  सौरभ 15 वर्ष, रोहित 16 वर्ष व प्रदीप 18 वर्ष बालीघाट पुल के पास सरयू नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान  सौरभ 15 वर्ष पुत्र स्व. अर्जुन सिंह सरयू नदी में डूबने लगा उसके साथ नहाने गए उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन किशोर पानी में डूबता चला गया दोनों अन्य किशोर तैरकर नदी से बाहर आ गए और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीण तथा पुलिस विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और किशोर का रेस्क्यू कर उसके शव को नदी से बाहर निकाला। किशोर की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। इससे पहले भी 10 दिन पहले कपकोट में 4 बच्चों की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई थी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!