kawad yatra 2022 haridwar traffic: यातायात पुलिस ने जारी किया नया ट्रेफिक रूट प्लान, 14 जुलाई से होगा लागू, जगह जगह बनेंगे डायवर्जन…
14 जुलाई से हिंदुओं का पवित्र सावन मास शुरू हो रहा है, इसके साथ ही हरिद्वार जैसे तीर्थस्थलों पर कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। देश विदेश से कांवड़िए हरिद्वार सहित अन्य स्थलों पर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए गंगा जल लेने पहुंचेंगे। हरिद्वार पुलिस भी इससे अच्छे से वाकिफ हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात बाधित ना हो और कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े, इसके लिए हरिद्वार पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में अब हरिद्वार यातायात पुलिस ने नया ट्रेफिक रूट प्लान जारी कर दिया गया है। नए ट्रेफिक प्लान के मुताबिक दिल्ली, यूपी से आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही आगामी 14 जुलाई से लागू होने वाले इस नए ट्रेफिक रूट प्लान में पैदल कांवड़ यात्रियों के अलावा रोडवेज बस, भारी वाहन के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
(kawad yatra 2022 haridwar traffic)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: माउंट एवरेस्ट फतह कर चुके BSF जवान केदार कोरंगा ने किया अब काला नाग फतह
आइए जानते हैं यातायात पुलिस द्वारा जारी नया ट्रेफिक रूट प्लान, कांवड़ यात्रा के दौरान होगा लागू:-
1) दिल्ली से देहरादून व ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों को रामपुर तिराहे से वाया देवबंद – गागलहेड़ी होते हुए छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून व ऋषिकेश को डायवर्ट किया जाएगा।
2) हरिद्वार सीमा में प्रवेश किए हुए दिल्ली से देहरादून व ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे, बड़े वाहनों को बिझौली से भगवानपुर – मण्डावर – छुटमलपुर बिहारीगढ़ होते हुए देहरादून ऋषिकेश की ओर भेजा जाएगा।
3) दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों को मंगलौर से नगला इमरती- सर्विस लेन से डायवर्ट कर लंढौरा से वाया लक्सर- सुल्तानपुर-फेरूपुर- जगजीतपुर – एसएम कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर शनि चौक- मातृसदन- दक्षद्वीप पार्किंग होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग पहुंचेंगे।
4) इसी तरह यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन भगवानपुर से वाया सालियर हाईवे- बिझौली-सर्विस लेन होते हुए नगला इमरती से डायवर्ट होकर लंढौरा से लक्सर होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग में पहुंचेंगे।
5) हरियाणा/राजस्थान/दिल्ली/उत्तर प्रदेश से गंगोत्री / यमुनात्री को जाने वाले वाहन मेरठ, मुजफ्फरनगर (रामपुर तिराहा), देवबंद, गागलहेड़ी, देहरादून, विकासनगर, यमुना ब्रिज, डामटा होते हुए गंगोत्री/यमनोत्री को जाएंगे।
6) इसी तरह दूसरे राज्यों से केदारनाथ/बदरीनाथ को जाने वाले वाहन मेरठ, मीरापुर, बिजनौर, कोटद्वार, पौडी, श्रीनगर केदारनाथ/बदरीनाथ को जाएंगे।
7) देहरादून से दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले वाहन डाटकाली मंदिर टनल से बिहारीगढ़, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे।
(kawad yatra 2022 haridwar traffic)
यह भी पढ़ें- मुंबई काठगोदाम साप्ताहिक ट्रेन चलेगी अब 14 जुलाई तक, जून में हुआ था संचालन बंद