Tehri Garhwal road accident: बरसात के मौसम में जोखिम भरा हो जाता है पहाड़ का सफर, लगातार हो रहे हैं दर्दनाक हादसे, अब कार के ऊपर बोल्डर गिरने से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की हुई मौत…
मानसून की दस्तक के साथ ही राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं में बेतहाशा वृद्धि होने लगी है। वैसे भी बरसात के मौसम में पर्वतीय रूट पर सफर हमेशा से जोखिम भरा ही रहता है। कब पहाड़ से पत्थर बोल्डर आकर वाहन पर गिर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां एक चलती कार के ऊपर पहाड़ी से एकाएक बोल्डर गिर जाने से कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बताया जा रहा है, जो बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने ब्लाक मुख्यालय जा रहा था। इस दुखद हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया वहीं पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल के जौनपुर ब्लाक के टटोर गांव के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान प्रताप सिंह बुधवार को शपथ ग्रहण करने के लिए अपने साथियों के साथ थत्यूड़ जा रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान जैसे ही उनकी कार अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग में गरखेत के पास पहुंची तो एकाएक पहाड़ी से एक भारी भरकम बोल्डर उनकी कार के ऊपर गिर गया। जिससे न केवल उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई बल्कि प्रताप सिंह की भी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Tehri Garhwal road accident)