Uttarakhand board news 2022: बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, विद्यालयी शिक्षा परिषद ने जारी किया परीक्षा फॉर्म भरने का टाइम टेबल…
राज्य के 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए आवेदन एवं परीक्षा शुल्क जमा करने का टाइम टेबल जारी कर दिया है। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा जारी इस टाइम टेबल के अनुसार जहां बोर्ड परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले संस्थागत एवं व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अलग अलग निर्धारित की गई है। वहीं इनका परीक्षा शुल्क भी अलग अलग रखा गया है। बात अगर संस्थागत अभ्यर्थियों की करें तो हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं द्वारा परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। वहीं व्यक्तिगत छात्र छात्राओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2022 है।
(Uttarakhand board news 2022)
यह भी पढ़ें- चंपावत की दीक्षा पांडे ऊर्जा निगम में बनी सहायक अभियंता, परिजनों में खुशी की लहर
इसके अतिरिक्त हाईस्कूल कक्षा के संस्थागत छात्र छात्राओं को 200 रूपए प्रति परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क एवं 10 रूपए प्रति परीक्षार्थी अंक पत्र शुल्क जमा करना होगा जबकि व्यक्तिगत छात्र छात्राओं को परीक्षा शुल्क के रूप में 600 रूपए एवं अंक पत्र शुल्क के रूप में 10 रूपए प्रति परीक्षार्थी जमा करने होंगे। इसी तरह इंटरमीडिएट कक्षा के संस्थागत छात्र छात्राओं को प्रति परीक्षार्थी 350 रूपए परीक्षा शुल्क तथा 10 रूपए अंक पत्र शुल्क देना होगा जबकि व्यक्तिगत छात्र छात्राओं के लिए यह 700 रूपए प्रति परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क तथा 10 रूपए प्रति परीक्षार्थी अंक पत्र शुल्क के रूप में जमा करना अनिवार्य होगा।
(Uttarakhand board news 2022)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार पुलिस ने जारी किया ट्रेफिक रूट प्लान, 14 से होगा लागू