IIT JEE Result uttarakhand: गौतम ने पहले ही प्रयास में हासिल किया मुकाम, भविष्य में बनना चाहते हैं साफ्टवेयर इंजीनियर…
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बीते रोज घोषित हुए जेईई मेंस परीक्षा के परिणामों में भी राज्य के प्रतिभावान छात्रों ने सफलता अर्जित की है। राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर निवासी गौतम सिंह अरोरा ने इस परीक्षा के परिणामों में 99.91 प्रतिशत अंक उत्तराखण्ड टापर बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है। जी हां… भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के छात्र गौतम अरोरा ने जेईई मेंस 2022 में उत्तराखंड टॉप किया है। सबसे खास बात तो यह है कि गौतम ने यह अभूतपूर्व सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(IIT JEE Result uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: खोली गांव के दीपक बने वायुसेना में अफसर, सैन्य परिवार से रखते हैं ताल्लुक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के घासमंडी निवासी छात्र गौतम अरोरा ने जेईई मेंस प्रवेश परीक्षा के परिणामों में 99.91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड में प्रथम रैंक हासिल की है। अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरूजनों को देने वाले गौतम ने बताया कि उन्होंने रोजाना छह से आठ घंटे पढ़ाई कर यह उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि भविष्य में एक साफ्टवेयर इंजीनियर बनने की चाह रखने वाले गौतम के पिता चरणजीत सिंह जहां वेटनरी होल सेल्स विक्रेता हैं जबकि उनकी मां तुलिका अरोरा भी बिजनेस वूमेन हैं। अपनी इस उपलब्धि पर उनका कहना है कि यदि आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर लें तो कामयाबी को कोई नहीं रोक सकता बशर्ते इसके लिए ईमानदारी से प्रयास किए जाएं।
(IIT JEE Result uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के हिमांशु भट्ट अमेजॉन में 44 लाख के पैकेज पर चयनित