Rudrapur udhamSingh Nagar police: घटना से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, गंभीर हालत में पुलिस जवान अस्पताल में भर्ती, आग से दोनों हाथ भी झुलसे..
कहने को पुलिस गरीब एवं मुलाजिमों का सहारा होती है परन्तु जब पुलिस के जवान ही अपराधिक घटनाओं का शिकार हो जाए तो अपराधियों के बुलंद हौसलों का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां रुद्रपुर पुलिस लाइन परिसर में नहीं घुसने देने पर कार सवार चार बदमाशों ने गेट पर तैनात पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। जिससे पुलिस का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं इस दुखद घटना में आग की चपेट में आने से उसके दोनों हाथ भी बुरी तरह झुलस गए। घटना की खबर से जहां पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
(Rudrapur udhamSingh Nagar police)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : स्कूटी सवार मां बेटी को ट्रक ने मारी टक्कर मां की मौके पर ही मौत बेटी घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर पुलिस लाइन के अटरिया गेट पर बीती शाम लक्ष्मण राणा अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। बताया गया है कि इसी दौरान कार सवार चार युवक वहां पहुंचे और पुलिस लाइन के अंदर जाने लगे। जिस पर लक्ष्मण उन्हें रोककर पूछताछ करने लगे तो चारों युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने घायल पुलिस जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जबकि हादसे के बाद से लगातार दबिश दे रही पुलिस की टीमों ने चारों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस विभाग की टीम चारों से पूछताछ में जुट गई है। बता दें कि गंभीर रूप से घायल पुलिस जवान लक्ष्मण मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी भी पुलिस विभाग में तैनात है।
(Rudrapur udhamSingh Nagar police)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में आदमखोर गुलदार ने 8 वर्षीय मासूम को बनाया निवाला, मिला क्षतविक्षत शव