Runner Athletes Mansi Negi: मानसी का भारतीय टीम में हुआ चयन, कोलंबिया में होने वाली अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिखाएंगी दमखम…
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर आए दिन सफलता के ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की इन प्रतिभावान बेटियों ने अनेकों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो कोलंबिया में होने वाली अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दमखम दिखाते हुए नजर आएंगी। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जनपद निवासी मानसी नेगी की, जो एक से छह अगस्त तक कोलंबिया में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किमी वाक रेस में प्रतिभाग करने जा रही है।
(Runner Athletes Mansi Negi)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की प्राची ने सीए परीक्षा में ऑल इंडिया में हासिल की नवी रैंक प्रदेश का बड़ा मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले की रहने वाली मानसी नेगी का चयन कोलंबिया में आयोजित होने वाली अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किमी वाक रेस में प्रतिभाग करने जा रही भारतीय टीम में हो गया है। बता दें कि यह चैंपियनशिप एक से छह अगस्त तक आयोजित होगी। बताते चलें कि इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयनित होने वाली मानसी नेगी वर्तमान में देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में एथलेटिक्स प्रशिक्षक व उप क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही हैं। मानसी के भारतीय टीम में चयनित होने से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Runner Athletes Mansi Negi)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की कमला नेगी अपने बुलंद हौसले और जज्बे से बनी सबके लिए एक मिसाल