Kathgodam To Dehradun Train: भारतीय रेलवे ने दी कुमाऊं मंडल के लोगों को बड़ी सौगात, अब प्रतिदिन संचालित होंगी काठगोदाम देहरादून के बीच चलने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस..
भारतीय रेलवे की ओर से एक बड़ी खबर कुमाऊं मंडल से देहरादून की यात्रा करने वाले लोगों के लिए सामने आ रही है। जी हां.. भारतीय रेलवे एक बार फिर काठगोदाम देहरादून के बीच संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 14120/14119 को सप्ताह के सातों दिन संचालित करने जा रहा है। अर्थात काठगोदाम एक्सप्रेस अब आगामी 8 अगस्त से प्रतिदिन संचालित होने जा रही है। इस संबंध में उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है।
(Kathgodam To Dehradun Train)
बता दें कि वर्तमान में यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन संचालित हो रही थी। परंतु आठ अगस्त से यह ट्रेन पुनः सप्ताह के सातों दिन संचालित होने जा रही है। इस ट्रेन के प्रतिदिन संचालित होने से जहां कुमाऊं मंडल से देहरादून की यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को भी देहरादून के लिए वाहन की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा। बताते चलें कि काठगोदाम -देहरादून के मध्य संचालित होने वाली यह ट्रेन शाम 7 बजकर 45 मिनट पर काठगोदाम से देहरादून के लिए रवाना होती है और सुबह 4.20 पर देहरादून पहुंचती है।
(Kathgodam To Dehradun Train)