Tehri Garhwal Guldar Attack: 12 दिनों से लापता था मृतक, जंगल से बरामद हुआ क्षत विक्षत शव, क्षेत्र में दहशत का माहौल…
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। खासतौर पर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से लगातार जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमला करने की दुखद खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां घनसाली क्षेत्र में आदमखोर गुलदार ने वृद्ध व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया है। बताया गया है कि बीते 12 दिनों से लापता मृतक का क्षत-विक्षत शव ग्रामीणों को जंगल से बरामद हुआ है। इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
(Tehri Garhwal Guldar Attack)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली क्षेत्र के ग्यारहगांव हिन्दाव के ग्राम पंचायत डांगसेरा के दुबड़ी गांव निवासी जगत सिंह विगत 24 जुलाई को एकाएक लापता हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब जगत सिंह का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने वन विभाग और पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई। बताया गया है कि लगभग 12 दिनों बाद जगत सिंह का क्षत-विक्षत शव ग्रामीणों को जंगल से बरामद हो गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। बताते चलें कि कुछ महीने पहले इसी गांव में गुलदार ने एक 8 वर्षीया मासूम को भी अपना निवाला बनाया था।
(Tehri Garhwal Guldar Attack)