Connect with us
Uttarakhand news: Government school teacher Prakash Lal Verma died in barakot Champawat.

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: पहाड़ में सरकारी स्कूल के शिक्षक की संदिग्धावस्था में मौत, मचा हड़कंप

Barakot Champawat news: स्कूल के कमरे में संदिग्धावस्था में मिला मृतक शिक्षक का शव, क्षेत्र में पसरा मातम, शिक्षा विभाग में शोक की लहर…

राज्य के चंपावत जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई है। बताया गया है कि मृतक शिक्षक का शव स्कूल के कमरे में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। इस दुखद घटना से जहां मृतक शिक्षक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं शिक्षा विभाग सहित समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम मामले की तहकीकात में जुट गई है।
(Barakot Champawat news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: महिला वन दरोगा की संदिग्ध हालत में मौत, बच्चों के सिर से उठा मां का साया

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के बाराकोट के मल्ला खोला गांव निवासी प्रकाश लाल वर्मा, बाराकोट ब्लाक के ही सील बरूड़ी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। बताया गया है कि स्कूल के अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में होने के कारण वह स्कूल में ही रहते थे। बीते रोज आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें संदिग्धावस्था में अपने कमरे में पड़ा देखा, उनके मुंह से झाग निकल रहा था। जिस पर ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्कूल के अन्य अध्यापकों को दी। आनन फानन में सभी स्कूल पहुंचे लेकिन तब तक प्रकाश दम तोड चुके थे। उनकी अकस्मात मौत की खबर से समूचे शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। उधर दूसरी ओर इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शिक्षक की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
(Barakot Champawat news)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत विभाग में दौड़ी शोक की लहर

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!