Chamoli Tempo Traveller Accident: टेंपो ट्रैवलर एकाएक सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक सहित 16 यात्री घायल, सड़क के दोनों ओर लगा जाम…
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां बदरीनाथ से ऋषिकेश जा रहे एक टेंपो ट्रैवलर एकाएक सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक सहित 16 यात्री घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू चलाकर सभी को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्रियों को अन्य वाहनों से जोशीमठ की ओर रवाना कर दिया गया है।
(Chamoli Tempo Traveller Accident) यह भी पढ़ें- अभी-अभी उत्तराखंड रोडवेज बस हो गई हादसे का शिकार यात्रियों में मची चीख-पुकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रैकों ट्रेवलर वाहन बद्रीनाथ से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। बताया गया है कि जैसे ही वाहन बदरीनाथ हाईवे पर गोविंदघाट से दो किलोमीटर आगे पिनोला के पास पहुंचा तो एकाएक उसके ब्रेक फेल हो गए। जिससे वाहन बीच सड़क पर ही अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन के बीच सड़क पर पलट जाने से सड़क के दोनों ओर भारी जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को स्थानीय व्यक्तियों और जेसीबी की मदद से सड़क किनारे लगाकर यातायात सुचारू किया बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में केरल, बंगाल और हैदराबाद के रहने वाले पर्यटक सवार थे। हादसे में वाहन में सवार सभी पर्यटक घायल हो गए। वो तो गनीमत रही कि वाहन खाई की ओर नहीं पलटा अन्यथा हादसे का परिणाम काफी भयावह होता।
(Chamoli Tempo Traveller Accident)