Dharchula Pithoragarh News: युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम, थम नहीं रहे परिजनों की आंखों से आंसू…
राज्य के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक बिजली के पोल में आए करंट की चपेट में आ गया था। इस दुखद खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर दूसरी ओर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले इसी पोल से चिपककर दो बकरियों की भी मौत हुई थी लेकिन इसके बावजूद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लाइन को दुरुस्त नहीं किया।
(Dharchula Pithoragarh News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: करंट लगने से युवक ने तोड़ा दम दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला निवासी विवेक गुंज्याल पुत्र अशोक कुमार किसी काम से जा रहा था, इसी दौरान घटधार से खोतिला मोटर मार्ग पर वह एक बिजली के पोल में आए करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसने मौके पर ही दम तोड दिया। इस दुखद खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बताया गया है कि मृतक विवेक अपने पीछे पत्नी मिंकु देवी और दो छोटी मासूम बेटियों को रोते बिलखते छोड़ गया है। इस हादसे से दोनों मासूम बच्चियों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है।
(Dharchula Pithoragarh News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दहेज के लिए पति ने पत्नी को मां- बाप के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट