Vishwas Mehra Boxing Pithoragarh: 40वीं गोल्डन ग्लोब्ज वोजवोदिना अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ विश्वास का चयन, सर्बिया में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व…
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात चाहे खेल के मैदान की हों, शिक्षा के क्षेत्र की हो या फिर नृत्य के रंगमंच की, राज्य के होनहार वाशिंदों ने हर क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों से काबिलियत का लोहा मनवाया है। आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के रहने वाले विश्वास मेहरा की, जिनका चयन आगामी 12 से 19 सितंबर तक सर्बिया में होने वाली 40वीं गोल्डन ग्लोब्ज वोजवोदिना अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हो गया है। विश्वास की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Vishwas Mehra Boxing Pithoragarh)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के अमित पांडे नासा में सीनियर साइंटिस्ट के लिए चयनित, प्रदेश का बड़ा मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले विश्वास मेहरा का चयन सर्बिया में होने वाली 40वीं गोल्डन ग्लोब्ज वोजवोदिना अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बताया गया है कि विश्वास का चयन 54 किग्रा भारवर्ग में हुआ है। इसके साथ ही वह प्रतियोगिता के लिए चयनित 13 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा बन गए हैं। बता दें कि वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण रोहतक में भारतीय सीनियर महिला टीम के मुख्य प्रशिक्षक भाष्कर चंद्र भट्ट से प्रशिक्षण ले रहे विश्वास के पिता कैलाश सिंह मेहरा शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। बताते चलें कि विश्वास इससे पूर्व राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखा चुके हैं। इस दौरान वर्ष 2021 में सोनीपत में आयोजित हुई जूनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 52 किग्रा भारवर्ग में वह स्वर्ण पदक और इसी वर्ष यूथ नेशनल गेम्स के 51 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक भी हासिल कर चुके हैं।
(Vishwas Mehra Boxing Pithoragarh)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: ड्रीम 11 से मालामाल हुआ विपिन, चमकी किस्मत, बना करोड़पति