Dharchula Pithoragarh cloudburst: बादल फटने से भारी तबाही, काली नदी का जलस्तर बढ़ा, उफान पर पहुंचा जलसैलाब 50 घर जलमग्न…
गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी गढ़वाल एवं रूद्रप्रयाग जिलों में बारिश से मची भारी तबाही के बाद अब राज्य के कुमाऊं मंडल से बादल फटने की खबर सामने आ रही है। ताजा मामला पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील क्षेत्र का है जहां बीती रात नेपाल बॉर्डर पर बादल फटने से खोतिला, गलाती गांव में भारी तबाही हुई है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं। काली नदी का सैलाब उफान पर आ गया है। मलबे में दबने से एक महिला की मौत की खबर है जबकि कई घर जमींदोज हो गए हैं तथा 50 घरों के जलमग्न होने की भी खबर सामने आ रही हैं। आफ़त की बारिश से ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है। उधर सीमावर्ती नेपाल के दारचूला में भी पांच लोगों की मौत की सूचना है।
(Dharchula Pithoragarh cloudburst) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: फिर बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का यलो अलर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विकासखण्ड के सीमावर्ती गलाती, खोतिला और मल्ली बाजार में भारी बारिश और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। सीमावर्ती काली नदी में बादल फटने से खोतिला में 50 से अधिक मकान जलमग्न हो गए हैं जबकि कई मकानों में मलबा घुसने से लोगों ने भागकर जान बचाई। धारचूला में तबाही के इस मंजर का अंदाजा मलबे से पटी सड़कों की तस्वीरों से आसानी से लगाया जा सकता है। अभी तक धारचूला में एक महिला जबकि नेपाल के दारचूला में 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन एवं बचाव दल आपदाग्रस्त इलाकों के लिए रवाना हो गए हैं।(Dharchula Pithoragarh cloudburst)