Pauri Garhwal latest news: कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दी घटना की जानकारी, खबर से मृतक के परिवार में मचा कोहराम…
राज्य में मौसम का कहर जारी है। सच कहें तो प्रकृति की खूबसूरती बहारने के लिए अति आवश्यक मानसून हमेशा से ही पहाड़ के वाशिंदों पर कहर बरपाता रहता है। कभी भूस्खलन, अतिवृष्टि और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से पहाड़ के वाशिंदों के घर-परिवार उजड़ जाते हैं तो कभी आकाशीय बिजली गिरने के कारण उन्हें अपने परिजनों को खोना पड़ता है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की अकस्मात मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी मातम पसरा हुआ है।
(Pauri Garhwal latest news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पंजाब के पटियाला से दुखद खबर, नहर में डूबा सेना का जवान, परिवार में कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के राठ क्षेत्र के लदवाडी गांव निवासी प्रकाश राणा का आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आकस्मिक निधन हो गया। बताया गया है कि यह हादसा उस समय हुआ जब प्रकाश दौला गांव के पास गुजर रहे थे। इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड दिया। उत्तराखण्ड कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनके आकस्मिक निधन की जानकारी देते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।
(Pauri Garhwal latest news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड एयर फोर्स के जवान की झील में डूबने से मौत पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर