Uttarakhand Missing Girl News: रिसॉर्ट से रहस्यमय तरीके से लापता हुई किशोरी, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, पुलिस कर रही है तलाश…
राज्य में किशोरियों, युवतियों के रहस्यमय ढंग से एकाएक लापता होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अब एक दुखद खबर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां 19 वर्षीय एक किशोरी एकाएक रिसॉर्ट से लापता हो गई है। बताया गया है कि लापता किशोरी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के ग्रामसभा श्रीकोट की रहने वाली है और उसने बीते 28 अगस्त को ही रिसार्ट में नौकरी शुरू की थी। परन्तु बीते 18 सितंबर को वह एकाएक लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो चिंतित परिजनों ने न केवल पुलिस में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है बल्कि आम जनमानस से भी मदद की गुहार लगाई है। इसके अतिरिक्त परिजनों ने रिसॉर्ट के मालिक, मैनेजर और वहां के कर्मचारियों पर भी सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
(Uttarakhand Missing Girl News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य अधिकारी हुए लापता, पुलिस में हुई गुमशुदगी दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के ग्रामसभा श्रीकोट की रहने वाली एक किशोरी,गंगाभोगपुर स्थित रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट पद पर कार्यरत थी। बताया जा रहा है कि उसने बीते 28 अगस्त को ही यहां ज्वाइनिंग की थी। परिजनों द्वारा पुलिस को सौंपी गई लापता किशोरी की गुमशुदगी रिपोर्ट में रिसॉर्ट के मालिक, मैनेजर और वहां के कर्मचारियों पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है। अपने इन आरोपों का कारण उन्होंने रिसार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों से तोड़फोड़ करना बताया है। फिलहाल तहरीर मिलने के पश्चात राजस्व पुलिस ने लापता किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि तीन दिनों के बाद भी इस मामले में पुलिस के साश हाथ खाली है। इससे नाराज परिजनों ने बुधवार को एडीएम पौड़ी को ज्ञापन देकर मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग की है।
(Uttarakhand Missing Girl News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की एक और लड़की हुई लापता कहीं दिखे तो जरूर संपर्क कीजिएUttarakhand Missing Girl