Ankita Bhandari murder case: दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़े परिजन, अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक अंतिम संस्कार करने से किया इंकार…
अंकिता भंडारी हत्याकांड में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर श्रीनगर से सामने आ रही है जहां मृतका के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका अंदेशा है कि प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेरबदल हो सकता है। बता दें कि ऋषिकेश एम्स द्वारा बीते रोज जारी की गई पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में अंकिता की मौत का कारण महज डूबने के कारण दम घुटना बताया गया है, जिससे परिजनों ने पोस्टमार्टम जल्दबाजी में करने की आंशका जताई है। जिसके चलते मृतका के परिजनों ने अंकिता के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में मीडिया से बातचीत में मृतका अंकिता के भाई ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने या फिर अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही अंकिता का अंतिम संस्कार करने की बात कही है। फिलहाल प्रशासन की टीम अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनानाने में जुटी है।
(Ankita Bhandari murder case)
उधर दूसरी ओर मृतका के पिता का यह भी कहना है कि प्रशासन ने जल्दबाजी में रिजॉर्ट में अंकिता का कमरा तोड़ दिया। उसमें सबूत हो सकते थे। ऐसे में जब तक पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक वे अंकिता की अंत्येष्टि नहीं करेंगे। बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद परिजन बीते रोज ही अंकिता के शव को लेकर अपने पैतृक गांव रवाना हो गए थे। जहां आज रविवार को अलकनंदा नदी के तट पर स्थित पैतृक घाट पर मृतका का अंतिम संस्कार होना था।
(Ankita Bhandari murder case)