Uttarakashi Avalanche vinay panwar: बीते आठ दिनों से लापता है उत्तरकाशी में हिमस्खलन का शिकार हुए विनय पंवार, भारतीय नौसेना में थे कार्यरत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, तहस-नहस हुई सारी खुशियां…
बीते दिनों उत्तरकाशी में हुए भीषण हिमस्खलन हादसे ने पलभर में कई परिवारों की खुशियों को छीन लिया। इस हादसे में नौजवान बेटे बेटियों की अकस्मात मौत की खबर से जहां उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं अभी तक लापता दो नौजवान युवाओं के परिजन अपने बच्चों की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। इन लापता युवाओं में मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के हरिपुर निवासी विनय पंवार भी शामिल हैं। बीते आठ दिनों से बेटे की सलामती की दुआ कर रहे विनय के परिजनों का इस हादसे के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे को याद कर जहां उसकी मां बार-बार बेसुध हो रही है वहीं उसके पिता के साथ ही अन्य परिजनों की आंखों से भी अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बताया गया है कि भारतीय नौसेना में कार्यरत विनय की आगामी फरवरी में शादी होनी थी। परिजन विनय की शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। बेटे की शादी के लिए उन्होंने हलवाई से लेकर टेंट वाले तक की बुकिंग भी कर दी थी।
(Uttarakashi Avalanche vinay panwar)
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी जिले में हुए एवलांच की चपेट में आने से भटवाड़ी की पर्वतारोही सविता कंसवाल का निधन
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 4 अक्टूबर को उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी का डांडा-2 चोटी पर हुए हिमस्खलन की चपेट में आकर लापता हुए देहरादून निवासी विनय पंवार का आठ दिनों बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। हादसे की खबर मिलते ही जहां विनय के बड़े भाई दीपक पंवार उत्तरकाशी में डेरा डाले हुए है वहीं उनके परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि विनय भारतीय नौसेना में कार्यरत थे। इन दिनों वह छुट्टियों पर अपने घर आए हुए थे। परिजनों के मुताबिक बचपन से ही साहसिक खेलों व पर्वतारोहण के शौकीन विनय ने अचानक निम के कोर्स में जाने का फैसला किया। विनय के इस फैसले से खफा उनके पिता राजेंद्र पंवार ने उन्हें लाख मनाया परंतु विनय ने अपनी जिद नहीं छोड़ी। इस दर्दनाक हादसे की खबर से विनय के पिता की जुबान पर एक यही बात है और उन्हें इसी बात का मलाल भी है कि बेटे को कोर्स पर जाने से मना करने के बावजूद वह उसे रोक नहीं सके। बताते चलें कि विनय के पिता राजेंद्र का फरवरी 2023 में रिटायरमेंट है और इसी महीने विनय की शादी भी तय थी। इन दिनों परिजन नववधू की स्वागत के लिए नया मकान बनाने में जुटे हुए थे लेकिन इस भीषण हादसे ने उनकी सारी तैयारियों, सारी खुशियों को तहस-नहस कर दिया।
(Uttarakashi Avalanche vinay panwar)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस जवान ने तोड़ा दम दौड़ गई शोक की लहर, पकड़े थे कई नकल माफिया