Uttarakhand Kuldeep Shah Gangola: कुलदीप ने बढ़ाया देश प्रदेश का मान, करेंगे हालीवुड फिल्म बैडिंट यानि डाकू का संपादन….
राज्य के होनहार युवा आए दिन ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करते रहते हैं। अपने सफलताओं के बलबूते देश-विदेश में राज्य का गौरव बढ़ाने वाले राज्य के होनहार युवाओं की इस सूची में अब राज्य का एक और युवा सम्मिलित हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से बागेश्वर जिले के रहने वाले कुलदीप साह गंगोला की, जिनका चयन नेटफ्लिक्स में हो गया है। यहां वह सर्वप्रथम हालीवुड फिल्म बैडिंट यानि डाकू का संपादन करेंगे। कुलदीप की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Uttarakhand Kuldeep Shah Gangola)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: थल सेना में लेफ्टिनेंट बने लधौली गांव के शुभम बिष्ट, पिता है नौसेना में सूबेदार
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के रहने वाले कुलदीप साह गंगोला ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा महर्षि विद्या मंदिर एवं इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सेंट जोसेफ स्कूल नैनीताल से की है। तत्पश्चात उन्होंने फैट इंटर्नशिप फोटोग्राफी कोर्स किया। जिसके उपरांत उनका चयन न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में हो गया। जहां से तीन वर्ष तक संपादन का कार्य सिखने के उपरांत वह उसी अकादमी प्रोफेसर बन गए। अब उनका चयन नेटफ्लिक्स में हो गया है। बता दें कि कुलदीप के पिता आलोक साह गंगोला एक व्यवसाई हैं। कुलदीप ने जनवरी 2019 में एक डाक्यूमेंट्री घोस्ट विलेज आफ हिमालया बनाई थी। जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया।
(Uttarakhand Kuldeep Shah Gangola)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड: राजेन्द्र बिष्ट ने उत्तीर्ण की भारतीय रिजर्व बैंक ग्रेड बी परीक्षा