rishikesh badrinath highway accident: थम नहीं रहे दर्दनाक सड़क हादसे, फिर सकते में पड़ी 30 यात्रियों की जान, पुलिस ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए बस चालक को किया गिरफ्तार….
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। ऐसी ही एक खबर आज ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे से सामने आ रही है जहां तोता घाटी के पास सवारियों से भरी एक निजी बस एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भयावह हादसे से जहां मौके पर चीख पुकार मच गई वहीं सड़क के दोनों ओर जाम भी लग गया। बताया गया है कि हादसे के वक्त दुर्घटनाग्रस्त बस में 30 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत रेस्क्यू चलाकर सभी यात्रियों को बस से बाहर निकालने के बाद बस को सड़क से हटाकर जाम खुलवा दिया है। फिलहाल बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
(rishikesh badrinath highway accident) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छुट्टियों में घर आए ITBP जवान ने सड़क हादसे में तोड़ा दम, क्षेत्र में शोक की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को विश्वनाथ सेवा की एक बस वाहन संख्या यूके-07-पीसी-0498 रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही बस ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे पर तोता घाटी के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। जिससे घटनास्थल के दोनों ओर जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकालकर अन्य वाहनों से अपने-अपने गंतव्यों की ओर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में ऋषिकेश निवासी बस चालक इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा का कहना है कि बस चालक का चालान कर उसके लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है।
(rishikesh badrinath highway accident)