Lakshya Sen Arjuna Award: उत्तराखण्ड के बेटे लक्ष्य सेन को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, राष्ट्रमंडल खेलों में जीता था स्वर्ण….
समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली इस वक्त की सबसे बड़ी खबर दिल्ली से सामने आ रही है। जी हां… देश दुनिया में उत्तराखण्ड का मान बढ़ाने वाले गोल्डन ब्वाय शटलर लक्ष्य सेन को इस वर्ष के प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। बता दें कि लक्ष्य ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से साझा करते हुए लिखा है कि ‘प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में से एक के रूप में घोषित किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह ऐसा संयोग है कि इन पुरस्कारों की घोषणा 14 नवंबर को की जाती है, ठीक उसी दिन जब मेरे प्यारे दादा स्वर्गीय श्री सी.एल. सेन 2013 में हमें छोड़कर चले गए थे। दादाजी, यह आपके लिए है।‘
(Lakshya Sen Arjuna Award)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: PM मोदी से मिलने पहुंचे लक्ष्य सेन, बाल मिठाई भेंट कर पूरी की फरमाइश देखें वीडियो
गौरतलब है कि इस वर्ष आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य ने बैडमिंटन के एकल मुकाबले के फाइनल में लक्ष्य सेन ने मलयेशिया के त्जे यंग को दो-एक से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया था। बता दें कि मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले लक्ष्य महज तीन साल की उम्र से ही रैकेट पकड़कर बैडमिंटन की बारिकियां सीखना शुरू कर दिया था। वह बचपन में पिता व कोच डीके सेन के साथ सुबह चार बजे ही स्टेडियम निकल जाते थे। अब तक कई पदक हासिल कर चुके लक्ष्य को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जाने की घोषणा होते ही जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल छा गया है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।
(Lakshya Sen Arjuna Award)
यह भी पढ़ें- भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहली बार जीता थामस कप, उत्तराखंड के लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन