Shivarna Dhauni Delhi University: मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के लोहाघाट की रहने वाली है शिवर्णा धौनी, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी पहली मेरिट सूची में बनाई जगह…
राज्य की होनहार बेटियां की सफलता की खबरें आए दिन सामने आती रहती है।सच कहें तो आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां राज्य की होनहार बेटियों ने अपनी काबिलियत के दम पर कामयाबी का परचम ना लहराया हों। आए दिन हम आपको राज्य की होनहार बेटियों की सफलता की खबरों से रूबरू कराते रहते हैं। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में चयनित होने का मुकाम हासिल किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट की रहने वाली शिवर्णा धौनी की। शिवर्णा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Shivarna Dhauni Delhi University) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बेरीनाग की कल्पना सेंटर ऑफ़ बायोमेडिकल रिसर्च में चयनित बढ़ा प्रदेश का मान
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में शिवर्णा के पिता ओंकार धौनी ने बताया कि उनकी बेटी को प्रथम काउंसलिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश मिल गया है। उन्होंने बताया कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही शिवर्णा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय लोहाघाट से उत्तीर्ण की है। इस दौरान शिवर्णा को कक्षा दसवीं में जहां 95.6 फीसदी अंक मिले वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा शिवर्णा ने 94.8 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की। बताते चलें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत शिवर्णा को कालिंदी कालेज मिला है। बता दें कि मूल रूप से डिग्री कॉलेज रोड लोहाघाट में रहने वाली शिवर्णा के पिता ओंकार धौनी एक राज्य आंदोलनकारी है और वर्तमान में अपना व्यवसाय करते हैं जबकि उनकी मां गीता धौनी एक कुशल गृहिणी हैं। बेटी की इस सफलता से जहां परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Shivarna Dhauni Delhi University)